रायबरेली-मनकों को धता बताकर कर दिया इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण, आधिकारियों की भूमिका संदिग्ध,,,,

रायबरेली-मनकों को धता बताकर कर दिया इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण, आधिकारियों की भूमिका संदिग्ध,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊँचाहार-रायबरेली- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कहते हैं भ्रष्ट अधिकारियों पर नकैल लगाने में उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। लेकिन रायबरेली जनपद के ऊंचाहार विकास खण्ड के सवैया धनी ग्राम पंचायत पर शायद यह लागू नही होता। जी हां सही सुना आपने इस ग्राम सभा को मानो सूबे के मुखिया का खौफ ही नहीं है। इसलिए घटिया इंटरलॉकिंग सड़क बनाकर पैसों का घोटाला किया गया। जो मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की साख पर बट्टा लगाने से कम नहीं है। यही नहीं जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।
        ऊँचाहार विकास खण्ड की ग्राम  सवैया धनी गांव में मानकों को धता बताकर घटिया इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण धड़ल्ले से किया गया है। इंटरलॉकिंग में मनमाफिक धांधली की गई है। घटिया ईंट हो या गंगा से निकाली गई बालू हो या जीएसबी डालना हो सभी में मानकों का उलंघन किया गया है। गुणवत्ता युक्त ईंट को छोड़कर घटिया ईंटों का प्रयोग किया गया, गंगा से निकाली गई बालू की जगह नहर की सिल्ट या  रेत का इस्तेमाल किया गया है। कुटाई भी राम भरोसे छोड़ दी गई। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा। चन्द दिनों में ही लाखों कीमत की बनी इंटरलॉकिंग भ्रष्टाचार की दुर्दशा तय है। खुले आम घटिया और मानकविहीन इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवा कर सरकारी धन का बन्दर बांट किया गया और जिम्मेदार अधिकारी मात्र जांच कर खानापूर्ती करते रह गए। कागज़ों में तो गुणवत्ता युक्त सड़क दर्ज हो गई लेकिन वास्तविकता हकीकत से परे है। शायद बीडीओ साहब को भी नही पता की जिस जेई को उन्होंने जांच सौंपी है वह खुद पहुंचे हुए फकीर निकले। उन्होंने अपनी जांच में तो कह दिया की सब कुछ ठीक है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। अधिकारियों को शायद योगी सरकार का खौफ ही नहीं रहा। दबी जुबान लोगों का कहना है की इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में की गई धांधली में रूपयों का बंदरबांट नीचे से ऊपर तक अधिकारियों को जाता है इसलिए मनबढ़ लोग बेखौफ होकर अपने आकाओं के दम पर धड़ल्ले से घटिया और मानकविहीन सड़क का निर्माण कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब दुहाई हो सरकार दुहाई। 
कार्यवाहक बीडीओ जगतपुर हरिशरण गुप्ता ने बताया की जेई की जांच में शत प्रतिशत सब दुरुस्त पाया गया है।