रायबरेली-SDM ने कान्हा गोशाला का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश,,,,,?

रायबरेली-SDM ने कान्हा गोशाला का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश,,,,,?

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित कान्हा गोशाला का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोवंशो को हरा चारा व स्वच्छता के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गौशाला के गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाए जाने के निर्देश दिए दिए।
     मंगलवार को एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी नगर पंचायत के कान्हा गोशाला पहुंचे। जहां गोवंशो के फैले गोबर व गंदगी देख गोशाला में तैनात गोसेवकों को फटकार लगाई। इसके बाद गोवंशों की सेहत को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र को हरा चारा बोवाई को कहा। कहा कि जिप्सम व गोबर की खाद से गोशाला की सुरक्षित भूमि को उपजाऊ बनाते हुए बरसात से पहले हरे चारे की बोवाई करा दें। पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भरत भूषण से गोशाला में संरक्षित गोवंशों के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। कहा कि प्रतिदिन गोशाला से इक्ट्ठा होने वाले गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने को कहा। कहा इससे जहां गोशाला की आय बढ़ेगी, वहीं किसान भी लाभान्वित होंगे।