Raibareli-लखनऊ-फतेहपुर हाइवे पर बना गंगा पुल हुआ क्षतिग्रस्त*

Raibareli-लखनऊ-फतेहपुर हाइवे पर बना गंगा पुल हुआ क्षतिग्रस्त*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*पुल से निकलते हैं ओवरलोड़ ट्रक*

*कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा*

रायबरेली-जनपद रायबरेली स्थित लखनऊ-फतेहपुर हाइवे एनएच 232 पर गेगासो गंगा घाट पर बना गंगापुल क्षतिग्रस्त हो गया है!किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है!स्थानीय लोगों की मानें तो ओवरलोड़ गिट्टी व मोरंग के ट्रक

 निकलने की वजह से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है!कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया,लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है!वहीं एक सप्ताह पूर्व एनएचआई के कर्मचारियों ने बोरियां रखकर प्लास्टिक की पट्टी बांधी है,न ही रेडियन लगा और न ही कोई दुर्घटना से बचने के लिए बोर्ड लगाया गया है और न ही रिपेयरिंग की कोई व्यवस्था की गई है!