स्पा सेंटर में लड़की से मसाज कराते चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल, SSP ने किया निलंबित

स्पा सेंटर में लड़की से मसाज कराते चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल, SSP ने किया निलंबित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक चौकी इंचार्ज को मसाज करवाना भारी पड़ गया। विडियो वायरल होने के बाद जब मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो चौकी इंचार्ज को इसकी कीमत निलंबित हो कर चुकानी पडी। निलंबित चौकी इंचार्ज प्रयागराज सिविल लाइंस चौकी में तैनात थे। चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी में एक लड़की से मसाज कराते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें लड़की उनके पूरे चेहरे पर क्रीम लगा कर मसाज कर रही है।

सोशल मीडिया के इस दौर में वीडियो वायरल होना कोई बडी बात नही है। वायरल वीडियो से लोगों को कभी वाहवाही तो कभी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही हाल प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने पर चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात राकेश चंद्र शर्मा का हुआ है। चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा वर्दी में स्पा मसाज सेंटर में लडकी से मसाज का लुफ्त उठा रहे थे। तभी किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा तो एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा को इस मामले की जांच कराने का निर्देश दिया। जांच पूरी होने के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कार्यवाही करते हुए दरोगा राकेश चंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया।