फूलो का तारों का सबका कहना है' पर थिरके नौनिहाल भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार है रक्षा बंधन-रमेश बहादुर सिंह

फूलो का तारों का सबका कहना है' पर थिरके नौनिहाल भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार है रक्षा बंधन-रमेश बहादुर सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

भाई बहन के बीच विश्वास की डोर है राखी- डॉ. बीना तिवारी

रायबरेली- एसजेएस पब्लिक स्कूल में आज नन्हे मुन्ने बच्चों ने रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। छात्राओं ने छात्रों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी तो छात्रों ने भी उन्हें जीवन भर रक्षा का वचन दिया।इसके अलावा  इन बच्चों ने 'फूलो का तारो का सबका...' गीत पर सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार है। यह त्यौहार भाई और बहन के बीच विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ.बीना तिवारी ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहक रही।उन्होंने कहा कि बहनों ने भाइयों की कलाई पर महज एक धागा नहीं बांधा है बल्कि यह विश्वास है की एक डोर है जिससे भाई और बहन जीवनपर्यंत बंधे रहते हैं।
उक्त जानकारी स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने दी।