Raibareli-करंट की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालक झुलसा।*

Raibareli-करंट की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालक झुलसा।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

रायबरेली -जगतपुर थाना  क्षेत्र के डम्मर के पुरवा मजरे भीख गांव निवासी 6 वर्षीय बालक घर में खेलते वक्त करंट की चपेट में आ गया जिससे उसका हाथ झुलस गया परिजनों द्वारा सीएससी में भर्ती कराया।

मंगलवार को डम्मर के पुरवा मजरे भीख गांव निवासी सुनील का 6 वर्षीय बेटा राघु अपने ही घर में खेल रहा था और बिजली का बोर्ड जमीन पर रखा हुआ था जिससे उसका हाथ पड़ गया और बालक का हाथ गंभीर रूप से झुलस गया परिजनों द्वारा आनन-फानन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर झुलसे हुए बालक का उपचार किया जा रहा है सीएससी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि एक बालक झुलसा हुआ आया था। उपचार किया जा रहा है।