नई पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आजाद, इन मुद्दों के साथ लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर में चुनाव…

नई पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आजाद, इन मुद्दों के साथ लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर में चुनाव…

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में अपनी विशाल राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए नया संगठन बनाने की घोषणा की. देश की सबसे पुरानी पार्टी के साथ अपने पांच दशक लंबे जुड़ाव को तोड़ने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा एलान किया.

अपनी बहुप्रतीक्षित राजनैतिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने अभी तक अपनी पार्टी के लिए नाम तय नहीं किया है, जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई समझ सके.”

उन्होंने अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण उद्देश्यों को गिनाते हुए कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-काश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा, भूमि का अधिकार और मूल निवासी को रोजगार की बहाली पर ध्यान केंद्रित करेगी. आजाद ने रैली में कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और कहा, “पार्टी हमारे खून से बनी है ना की कंप्यूटर और ट्विटर से.”

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “लोग हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी पहुंच कंप्यूटर और ट्वीट तक ही सीमित है. यही वजह है कि कांग्रेस जमीन पर कहीं नजर नहीं आती.”