सुप्रीम कोर्ट को आज मिलेगे दो जज, जानें कौन-कौन जज के रूप में लेने वाला है शपथ !
लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिलने वाले हैं. केंद्र सरकार ने कॉलिजियम की सिफारिश को मंजूर कर आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील KV विश्वनाथन की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दिया है.
जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन आज SC के जज के तौर पर शपथ लेंगे. सुप्रीम कोर्ट में अभी जजों के लिए स्वीकृत 34 पदों में से 2 पद खाली हैं. सुप्रीम कोर्ट के जजों की वरीयता क्रम के लिहाज से 2030 में विश्वनाथन CJI बन सकते हैं.
दोनों जनों की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा ‘भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत के माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, निम्नलिखित को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करते हैं