Raibareli-उप जिला अधिकारी ने मतगणना स्थल का लिया जायजा प्रशासन की सख्ती से मतगणना स्थल पर परिंदा पर भी नहीं मार सकता।

Raibareli-उप जिला अधिकारी ने मतगणना स्थल का लिया जायजा प्रशासन की सख्ती से मतगणना स्थल पर परिंदा पर भी नहीं मार सकता।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 


सलोन-उप जिलाधिकारी विजय कुमार  मंगलवार को तहसील टीम के साथ सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में बनाए गए  मतगणना स्थल का जायजा लिया तथा मतगणना टेबल के आस पास बैरिकेडिंग किए जाने का दिशा निर्देश दिया। मतगणना स्थल तक जाने के लिए बनाए जा रहे हैं दो रास्ते एक रास्ते से एजेंट का आना जाना होगा तथा दूसरे रास्ते से अधिकारी व कर्मचारी मतगणना स्थल तक जाएंगे। उप जिलाधिकारी विजय कुमार तहसीलदार रिचा सिंह व नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव के साथ सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए वेरी केटिंग का काम देख रहे  कर्मचारियों को निर्देश देते हुए बताया कि मतगणना कार्य मैं लगे कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि मतगणना होने वाले कमरों में पर्याप्त बिजली की रोशनी हवा के साथ-साथ समुचित व्यवस्थाएं होनी चाहिए। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उप जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए प्लान से मतगणना स्थल पर एजेंट के सिवा परिंदा पर भी नहीं मार सकता। उप जिलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल पर जाने के लिए दो गेट बनाए गए हैं मेन व फ्रंट गेट से अधिकारी व कर्मचारी मतगणना स्थल तक जाएंगे तथा बनाए गए दूसरे गेट से एजेंट का आना जाना होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए 4कमरों में कुल 11 टेबल लगाए गए हैं। जिसमें नगर पंचायत सलोन के लिए 5 टेबल लगाए गए हैं तथा नगर पंचायत परशदेपुर और नसीराबाद के लिए  तीन तीन टेबल लगाए गए हैं। सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज के बगल से रामलीला गली से होकर जाने वाले रास्ते पर भारी पुलिस का पहरा होगा मतगणना कार्य तक आम जनमानस के लिए तथा वाहनों के आवागमन पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इतना ही नहीं कस्बा के सर्वोदय इंटर कॉलेज को जाने वाला रास्ता ऊंचाहार तिराहे तथा ऊंचाहार रोड पर स्थित माता मेडुली मंदिर गेट के सामने पुलिस के दो बड़े बैरियर लगाए जाएंगे इन दोनों बैरियर ओं से वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा सारे वाहन बैरियर के उस पार रोक दिए जाएंगे। पैदल चलकर ही लोगों को आना जाना पड़ेगा। उप जिला अधिकारी ने बताया कि मतगणना  कार्य की जानकारी लोगों को लाउडस्पीकर से मिलती रहेगी इसके लिए पर्याप्त मात्रा में मतगणना स्थल से लेकर बाहर तक लाउडस्पीकर की व्यवस्था बनाई गई है।