रायबरेली-कोतवाली में निरुद्ध 69 वाहनों की नीलामी सोमवार को महराजगंज में कल,,,,,?

रायबरेली-कोतवाली में निरुद्ध 69 वाहनों की नीलामी सोमवार को महराजगंज में कल,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली में निरुद्ध 69 वाहनों की नीलामी सोमवार को महराजगंज में बने यार्ड में की जायेगी।ये जानकारी कोतवाली प्रभारी द्वारा दी गई है।
रविवार की दोपहर बाद 1 बजे कोतवाल बालेन्दु गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह दस बजे से महराजगंज में बने यार्ड में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली में निरुद्ध 69 वाहनों की नीलामी की जायेगी,इच्छुक लोग नीलामी में भाग ले सकते है।