Raibareli-नहरों में पर्याप्त पानी ना आने से किसानों में आक्रोश

Raibareli-नहरों में पर्याप्त पानी ना आने से किसानों में आक्रोश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-किसानों की फसल नहरों में पानी ना आने से सूखी नजर आ रही है जिससे किसानों में भारी आक्रोश की स्थिति बनी हुई है ।लगातार किसान नहरों में पानी की मांग कर रहे है ।किसानों को नहरों पर्याप्त पानी ना मिलने से आक्रोश है। बताते चलें कि धान की नर्सरी करने के लिए किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को धान की रोपाई करने के लिए धान की नर्सरी के लिए खेत की तैयारी में पानी की आवश्यकता होती है लेकिन नहरो में पानी नहीं आ रहा है । बड़ी नेहरो के माध्यम से ही छोटी नहरों में पानी गुजरता है जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी का प्रयोग करते हैं। नहरों में जरूर पानी आ गया है लेकिन नहरो से निकलने वाली छोटी नहरों में पानी नहीं पहुंच पाया है। किसानों की समस्याओं का निस्तारण की सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन वर्तमान समय में फेल नजर आ रहे हैं किसानों ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को बड़ी नहरो में पर्याप्त पानी डालने की मांग की है जिससे कि किसान धान की नर्सरी तैयार कर सके। किसान मनीष कुमार मिश्रा ,शैलेंद्र शुक्ला, कमलेश ,विजयपाल ,सूर्य किशोर अवस्थी ,अमित शर्मा ,श्याम जी शुक्ला सहित लोगों ने जिला अधिकारी से नहरों में पर्याप्त पानी छोड़े जाने की मांग की है।