रायबरेली-ऊंचाहार के बाजार में वृद्धि पूरे क्षेत्र के लिए सुखद और समृद्ध कारक - कुंवर अजय पाल सिंह

रायबरेली-ऊंचाहार के बाजार में वृद्धि पूरे क्षेत्र के लिए सुखद और समृद्ध कारक - कुंवर अजय पाल सिंह

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली - देश की बड़ी कंपनियों का ऊंचाहार के बाजार में रुचि और दिनों दिन खुल रही बड़ी ब्रांचे पूरे क्षेत्र के सुखद और समृद्ध कारक है । इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर सृजित होंगे अपितु उपभोक्ताओं को अपनी पसंद के चयन का लाभ मिलेगा । 
    यह विचार देश की प्रतिष्ठित वासले लॉन्ड्री की ब्रांच का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर के बाजार में बड़ा बदलाव आ रहा है । स्पर्धा के साथ उत्पाद और सेवा में बदलाव को उपभोक्ता बड़ी शिद्दत से महसूस करता है । उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही अपने व्यवसाय को सृजित करने और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना आज की बड़ी चुनौती है । पूर्व विधायक ने कहा कि देश की प्रतिष्ठित कंपनियों की शाखा ऊंचाहार के बाजार में आने से यहां की मार्केट में परिवर्तन लाएगा , इससे न सिर्फ रोजगार के अवसर सृजित होंगे अपितु बाहरी निवेश भी स्थानीय स्तर पर होगा । इससे पूर्व उन्होंने लॉन्ड्री का उद्घाटन किया और प्रतिष्ठान के संचालक कृष्ण चंद कायदवल के साथ  वहां लगी अत्याधुनिक मशीनों का अवलोकन भी किया । इस मौके पर प्रमुख रूप रतिपाल शुक्ल , शिव करन तिवारी , पूर्व प्रमुख कमलेश सिंह , डा अजहर अब्बास नकवी , नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा सुनील चौहान , डा आई एम त्रिपाठी , शाजू नकवी , पारस नाथ पांडेय ,  सुशील मिश्र , नगर पंचायत चेयरमैन ममता जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।