रायबरेली में दबंग ग्राम प्रधान ने आधा दर्जन गुर्गो के साथ पीड़ित के खेत पर किया जबरन कब्जा

रायबरेली में दबंग ग्राम प्रधान ने आधा दर्जन गुर्गो के साथ पीड़ित के खेत पर किया जबरन कब्जा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


 रायबरेली- दबंगो की खुलेआम दबंगई दबंगों ने आधा दर्जन लोगों के साथ पीड़ित की खेत पर किया जबरन कब्जा ग्राम प्रधान अपने गुर्गो के साथ किया कब्जा खेतों में लगे तार व पत्थर को दंबगो ने दंबगई के बल पर उखाड़कर फेका पीड़ित ने ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दिया शिकायती पत्र पीड़ित का आरोप भूमि धरी जमीन पर रास्ता बना रहे दबंग थाने में शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई-पीड़ित पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार गदागंज थाना क्षेत्र की हमीर मऊ गांव का है पूरा मामला गांव का ग्राम प्रधान ग्रामीणों का सुख-दुख सुनने के बजाय गांव में दबंगई कर रहा है, यही नहीं एक पीड़ित के खेत में लगे पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया है। जिस पर पीड़ित व्यक्ति ने डलमऊ तहसीलदार से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
              डलमऊ तहसील क्षेत्र के हमीरमऊ गांव के रहने वाले राम बहादुर पुत्र कल्लू ने आरोप लगाते हुए डलमऊ तहसीलदार उमेश चंद्र को शिकायत करते हुए आप बीती बताई है कि मेरे नाम संक्रमणीय भूमिधर अंकित है। जानवरों से हिफाजत के लिए खेतों पर कटीले तार लगा रखा था जिस पर सरहंगई व दबंगई के बल पर खेत में लगे पत्थरो को ग्राम प्रधान राम लखन, दान बहादुर समेत 10 अज्ञात लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया है और जबरन धूमधरी जमीन में रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित ने कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।