एम्स में आईसीयू व लैब का फीता काटकर शुभारम्भ किया

एम्स में आईसीयू व  लैब का फीता काटकर शुभारम्भ किया
एम्स में आईसीयू व  लैब का फीता काटकर शुभारम्भ किया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली- सोमवार को रायबरेली के दरियापुर में संचालित अखिल भारतीय  आयुर्वेदिक संस्थान में आईसीयू व  लैब का फीता काटकर शुभारम्भ किया।एम्स में आईसीयू शुरू होने से अब गम्भीर रोगियों का ईलाज जिले में ही सम्भव हो गया है साथ ही आस पास के जिलों के रोगियों का भी ईलाज यंहा किया जाएगा।आज सुबह से ही एम्स में जोर शोर से तैयारियां की जा रही थी।मौका था हाल ही में बने आईसीयू व कैथ लैब का शुभारंभ करने का।सभी कर्मचारियों मे आईसीयू व कैथ लैब के उद्घाटन को लेकर खुशी का माहौल दिख रहा था।दोपहर में एम्स रायबरेली के निदेशक अरविंद राजवंशी ने इसका फीता काटकर उद्घाटन किया।एम्स के ओपीडी इंचार्ज डॉ सुयश ने बताया कि आज एम्स में आईसीयू व कैथ लैब का उद्घाटन किया गया है।इससे रायबरेली ही नही बल्कि आस पास के जनपदों के गंभीर रोगियों का ईलाज किया जाएगा।साथ ही कैथ लैब से न्यूरो,कार्डियोलॉजी के  गंभीर रोगियों का ईलाज किया जाएगा।अभी तक इसके लिए मरीज को लखनऊ रेफर किया जाता था।हमारे यंहा 20 बेडो का आईसीयू बनाया गया है।8 बेड रिजर्व रखे गए है जिसमे से 2 बेड पीडियाट्रिक के लिए रखे गया है।