लोकसभा उपचुनाव में AAP की बड़ी जीत, केजरीवाल ने सीएम मान को दी बधाई !
![लोकसभा उपचुनाव में AAP की बड़ी जीत, केजरीवाल ने सीएम मान को दी बधाई !](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_645f57020b27aम्म्ा.jpg.jpg)
जालंधर; लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने भारी जीत दर्ज की है. इस सीट के उपचुनाव के लिए 10 मई को मतदान हुआ था. पार्टी की जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गले लगाया. आम आदमी पार्टी ने जालंधर लोकसभा क्षेत्र से 58,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को हराया है. यह सीट 24 वर्षों से कांग्रेस के कब्जे में थी.
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने ट्वीट कर लिखा कि हम अपनी हार स्वीकार करते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि “हम विनम्रतापूर्वक लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं! मैं पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों, समर्थकों और पूरे @INCPunjab नेतृत्व को #जालंधर उपचुनाव के लिए उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं सुशील रिंकू और आप पार्टी को जीत के लिए बधाई देता हूं.” वारिंग ने ट्वीट किया.
वहीं, जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आप संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कहा कि हम सिर्फ काम की राजनीति करते हैं, न हम धर्म और न ही हम जाति की राजनीति करते हैं. हम उसी के बिनाह पर वोट मांगते हैं. जालंधर उपचुनाव दिखाता है कि जनता ने भगवंत मान की सरकार पर ठप्पा लगाया है कि ऐसे ही काम करते रहें हम आपके साथ हैं.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)