माफी मांगने के बाद समझौता, थाने में मिले गले; भूले गिले-शिकवे- जानिए क्यों बिगड़ी थी बात
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीके गुप्ता से उनके पूर्व सहयोगी के बीच चल रहे विवाद का बृहस्पतिवार को पटाक्षेप हो गया। आरोपी ने कोतवाली में अपनी गलती कबूल करते हुए माफी मांगा। जिसके बाद दोनों पक्षों ने गले मिलकर गिले-शिकवे दूर किए।
इस मामले को लेकर बुधवार को दिन भर सरगर्मी बनी रही। दोनों पक्ष देर रात तक कोतवाली में डटे रहे। पुलिस इसे लेनदेन का विवाद बताकर कार्रवाई करने से पहले जांच करने की बात कर रही है। जबकि दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने पर आमादा थे।
मंगलवार को पटेल चौक के पास हॉस्पिटल चलाने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दिया था कि टोल प्लाजा के पास उन्हें रोककर चाकू दिखाकर 15 लाख रुपये की मांग की गई। उनके हॉस्पिटल के स्टाफ और पत्नी तक को अपशब्द कहते हुए धमकी दी गई। वहीं दूसरे पक्ष ने भी डॉक्टर पर काम करवाकर रुपये हड़पने और झूठा इल्जाम लगाने सहित अन्य आरोप लगाए थे।