Raibareli-भगवान रामचंद्र जी ने कभी मर्यादा को नहीं छोड़ा-- मधुसूदन महाराज जी

Raibareli-भगवान रामचंद्र जी ने कभी मर्यादा को नहीं छोड़ा-- मधुसूदन महाराज जी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

भागवत कथा ने श्रोताओं का मन मोह 


 बछरावां-रायबरेली-विकासखंड बछरावां के मालपुर गांव में भागवत कथा का आयोजन किया गया ।जिसमें दूर से आए भागवत कथा के कथावाचक अयोध्या से मधुसूदन महाराज जी ,जबलपुर से आस्था दुबे जी एवं राघव किशोर जी  द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया गया। जानकारी के अनुसार विगत 7 वर्षों से प्रतिवर्ष बाबू शुक्ला के नेतृत्व में रामकथा का राम भक्तों द्वारा रसास्वादन किया जाता है ।इस दौरान कथावाचक ने राम विवाह सीता वियोग की कथा श्रोताओं  मन मोह लेती हैं। कथावाचक मधुसूदन महाराज जी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र से प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि विषम परिस्थितियों में राम भगवान रामचंद्र जी ने कभी मर्यादा को नहीं छोड़ा और धैर्य का परिचय देते हुए विजय श्री को हासिल की थी ।इसलिए विपत्ति के समय भी प्रत्येक व्यक्ति को धैर्य नहीं खोना चाहिए और विपत्तियों का सामना करना चाहिए क्योंकि भगवान के द्वारा सुख और दुख दोनों स्थितियों में व्यक्ति को धैर्य की आवश्यकता है।  दुख के समय प्रत्येक व्यक्ति धैर्य को छोड़कर ईश्वर पर छोड़ देता है। इसलिए सुख और दुख दोनों स्थितियों में ईश्वर को कभी नहीं भूलना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने श्रोताओं को पुत्र और पुत्री भेद पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि बछरावां विधानसभा के अंतर्गत हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। मुस्लिम द्वारा भी हिंदुओं के आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है ।इसी तरह मुस्लिमों के आयोजनों में भी हिंदुओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है जिससे प्रतीत होता है कि गंगा जमुना तहजीब बछरावां में देखने को मिलती है ।इस मौके पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला ,नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र चौधरी उर्फ राम जी ,कार्यक्रम के आयोजक बाबू शुक्ला ,कार्यक्रम का संचालक सज्जन बाजपेई, दिलीप पाठक ,संजय शुक्ला ,मनीष मिश्रा, श्याम जी शुक्ला ,आशीष मिश्रा ,मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रोता एवं भक्त मौजूद रहे।