Raibareli-आवारा कुत्तों का आतंक मासूम को किया घायल*

Raibareli-आवारा कुत्तों का आतंक मासूम को किया घायल*
Raibareli-आवारा कुत्तों का आतंक मासूम को किया घायल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली-आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर हो गया है कि मासूम बच्चों का घर से बाहर निकलना की दूभर हो गया या घटना जगतपुर विकासखंड के ओम नगर की है जहां एक मासूम को आवारा कुत्तों के द्वारा घायल कर दिया गया जब परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर

 आए।  घायल मासूम का नाम आसथा तिवारी पुत्री शैलेंद्र कुमार तिवारी निवासी ओम नगर की है जब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लाया गया तो मासूम गंभीर अवस्था  मे लाया गया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है घायल के चेहरे पर लगभग 12 टांके आए हैं। 


जब इस संबंध में डॉक्टर सत्यपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मासूम खतरे से बाहर है