रायबरेली-डीएम ने मतदान केंद्र समेत बूथों का किया निरीक्षण

रायबरेली-डीएम ने मतदान केंद्र समेत बूथों का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- नगर पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने नगर स्थित विद्यालयों में बनाए जाने वाले मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान खामियों को दुरुस्त करने को एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
      समय रहते मतदान की सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके इसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्रों के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान बिजली, पानी, कमरों की छतों में लगे पंखे समेत खिड़कियों की व्यवस्थाएं देखी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में खुले में लगी बच्चों की कुर्सी मेज को सुरक्षित कमरे में रखवा कर स्वच्छता के निर्देश दिए। डॉ अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में भी साफ सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से मतदान के दौरान नगर के हालात के बारे मे भी लोगों से जानकारी हासिल की,
इस मौके पर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ रामकिशोर सिंह, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता,कोतवाल बालेन्दु गौतम, ईओ निखिलेश कुमार मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।