रायबरेली-पेट्रोलिंग करके लौट रहे एनटीपीसी संविदा कर्मियो पर हमला

रायबरेली-पेट्रोलिंग करके लौट रहे एनटीपीसी संविदा कर्मियो पर हमला

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-एनटीपीसी पाइप लाइन में पेट्रोलिंग करके लौट रहे दो संविदा कर्मचारियों पर हमला करके उनके साथ मारपीट की गई । राजगीरों के बीच बचाव करने के बाद हमलावर धमकी देकर भाग गए। मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
       यह घटना ऊंचाहार सलोन मार्ग पर एनटीपीसी कालोनी के गेट संख्या दो के पास हुई है । जगतपुर थाना क्षेत्र के ओम नगर निवासी नरेंद्र कुमार एनटीपीसी में संविदा कर्मचारी है । उनकी ड्यूटी राख पाइप लाइन की पेट्रोलिंग में लगी है । सोमवार को वह अपने साथी प्रमोद कुमार तिवारी के साथ अरखा ओवर हेड से पेट्रोलिंग करके वापस एनटीपीसी प्लांट जा रहे थे। तभी रास्ते में गेट नंबर 2 के पास कुछ लोगों ने अचानक उन्हें रोक कर उन पर हमला बोल दिया। दोनों लोगों के साथ हमलावरों ने जमकर मारपीट की। राहगीरों के बीच बचाव करने के बाद हमलावर उन्हें धमकी देते हुए भाग गए ।घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ितों ने मामले की तहरीर दी है। उनका कहना है कि उनके साथ क्यों मारपीट की गई इसका कारण उन्हें खुद पता नहीं है। मारपीट करने वाले पास के बहेरवा गांव के निवासी बताए जाते हैं। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि घटना की छानबीन के लिए एनटीपीसी चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया है ।जांच के बाद इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी।