रायबरेली-संविदा लाइन मैन ने विद्युत उपभोक्ता पर लगाया अभद्रता का आरोप,,,,

रायबरेली-संविदा लाइन मैन ने विद्युत उपभोक्ता पर लगाया अभद्रता का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत तैनात लाइनमैन ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान विद्युत उपभोक्ता द्वारा अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
      शमशेर बहादुर विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात है। जिनका कहना है कि विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर रविवार को वह अलीनगर असकरन पुर गांव में विद्युत चोरी रोकने तथा बकाया वसूली के लिए टीम के साथ विद्युत संयोजनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा पेड़ से केबल बांध कर बिजली चोरी करते पाया गया। जिसके बाद उपभोक्ता द्वारा उसके साथ बदसलूकी करते हुए गाली गलौज कर धमकी दी गई। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।