रायबरेली-कक्षा 10वीं एवं 12वीं में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने जिले में लहराया परचम,,,?

रायबरेली-कक्षा 10वीं एवं 12वीं में चिन्मय  विद्यालय के छात्रों ने जिले में लहराया परचम,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-NTPC  स्थित चिन्मय विद्यालय के सत्र 2022-23 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्रों ने जिले में अपने अर्जित अंकों के माध्यम से अपनी मेधा का लोहा मनवाने में बेजोड़ कामयाबी प्राप्त की।
 विज्ञान वर्ग के छात्र मोहम्मद औसाफ खान ने 97.2% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के सपने को साकार किया। वह भविष्य में नीट की परीक्षा पास कर एक कुशल चिकित्सक बनना चाहते हैं। वही कक्षा दसवीं के छात्र अनिकेत पाल ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अर्जित कर सफलता की एक लंबी लकीर खींची। वह भविष्य में एक कुशल इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं। विद्यालय से इस वर्ष 12वीं कक्षा से कुल 106 छात्रों में से 14 छात्रों ने 90% और इससे ऊपर अंक अर्जित करने में सफल हुए, जबकि दसवीं के कुल 94 छात्रों में से 34 छात्रों ने 90% और इससे ऊपर अंक अर्जित किए । परीक्षा परिणाम के इस मौके पर विद्यालय में आए अभिभावकों ने छात्रों के प्रति शिक्षकों के समर्पण एवं परिश्रम की भूरि - भूरि प्रसंशा की और साथ ही साथ चिन्मय मिशन के मूल्यों को सफलता के मार्ग को प्रशस्त करने में सहायक बताया। छात्रों की इस सफलता पर चिन्मय विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित संपूर्ण प्रबंध समिति ने उन्हें एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी है।