Raibareli-अनियंत्रित ईट से लगा ट्रैक्टर 7 वर्षीय मासूम को कुचला मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Raibareli-अनियंत्रित ईट से लगा ट्रैक्टर 7 वर्षीय मासूम को कुचला मौके पर हुई दर्दनाक मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दरवाजे खेल रही मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला मौके पर हुई दर्दनाक मौत परिवारी जनों में मचा कोहराम ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही ट्रैक्टर व चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में  ग्राम रामपुर सुदौली निवासी शैलू की पुत्री माही उम्र 7 वर्ष मासूम की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार माही अपने दरवाजे पर खड़ी हुई थी, तभी सड़क से एक ईटों से लदा हुआ ट्रैक्टर ट्राली उधर से निकला जिसमें चालक के कान में लीड लगी हुई थी। संभवत  चलती गाड़ी में गाना इत्यादि सुन रहा था। जिसके चलते अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अपने दरवाजे खड़ी हुई मासूम को कुचलता हुआ आगे निकल गया।
 मौजूद ग्रामीण ट्रैक्टर व चालक को ग्रामीणों दौड़ाकर पकड़ लिया  ।  तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है।
 तहरीर मिलने पर आगे की विधित कार्यवाही की जाएगी फिलहाल ट्रैक्टर व् चालक को हिरासत में ले लिया गया है।