Raibareli-अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से उसकी चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल।

Raibareli-अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से उसकी चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल।

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-रामजी राय 


सलोन-करहिया बाजार   पुलिस चौकी क्षेत्र के बरुहा गांव में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलटा ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल। महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 बजे वहीं पास के गांव के निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर रवि खाली ट्रैक्टर लेकर बरुआ गांव से कहीं जा रहा था गांव के अंदर ही  कटे हुए पेड़ का एक खूंथ था। अचानक ट्रैक्टर खूंथ पर चढ़ जाने से असंतुलित होकर पलट गया जिसकी चपेट में ट्रैक्टर ड्राइवर की लगभग 50 वर्षीय मां रानी पत्नी दयाराम आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में लोग दौड़ कर महिला को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले गए वह हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है ।ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूत्रों के बताने के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर नाबालिग बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।