नहीं मिली जनसभा की परमिशन तो BJP पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- ‘सपा से डर गई है भाजपा’

नहीं मिली जनसभा की परमिशन तो BJP पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- ‘सपा से डर गई है भाजपा’

-:विज्ञापन:-

रामपुर की स्वार विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी दलों में प्रचार को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य आज मसवासी पहुंचे जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन कुर्सियां सजी रह गईं और जनसभा नहीं हो सकी. दरअसल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान को मसवासी में जनसभा करने की परमिशन आखिरी वक्त तक नहीं मिली.

ऐसे में सपा के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य जनसभा स्थल पहुंचे लेकिन कुर्सियां खाली देखकर उन्होंने पब्लिक की ओर रुख कर लिया. मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या सत्ता पक्ष पर भी हमलावर हुए. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, आज भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी से डर गई है. यही कारण है कि निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत स्टार प्रचारक होने के बावजूद भी मेरी सभा के लिए अनुमति यहां के प्रशासन नहीं दिया है.

जनसभा के लिए अनुमति ना देना भाजपा के डर को दर्शाता है और साथ ही साथ इस विधानसभा में पहले भी अब्दुल्ला विधायक थे. हमेशा से यह समाजवादी की सीट रही है. इस बार भी अब्दुल्लाह के सम्मान में, आजम खान के सम्मान में, यहां के लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुराधा चौहान को साइकिल के सामने बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा, “भाजपा ने जिस तरीके से प्रदेश में हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ाने की कोशिश की है उसकी कोशिशों पर पानी फेर देंगे.”