यूपी-जरायम की दुनिया से अर्जित लाखों की संपत्ति कुर्क*

यूपी-जरायम की दुनिया से अर्जित लाखों की संपत्ति कुर्क*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*जिलाधिकारी के आदेश पर नशा कारोबारी की संपत्ति कुर्क*

*अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले के घर हुई कुर्की की कार्यवाही*

लालगंज-रायबरेली-अवैध गांजा ब्रिकी व तस्करी के मामले में आरोपित चिमनामऊ मजरे गोविंदपुर वलौली गांव निवासी करूणेश उर्फ करूणा उर्फ सर्वेश तिवारी पुत्र महावीर तिवारी के घर पहुंची पुलिस ने उसके घर पर ताला लटका देख अपना ताला लगाकर उसे कुर्क कर दिया!सीओ सिटी वंदना सिंह,लालगंज क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक,उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह,कोतवाल 
राजेश सिंह समेत भदोखर थाना पुलिस शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे लालगंज के 
गोविंदपुर वलौली स्थित करूणेश के घर पहुंची थी!जिलाधिकारी ने गैंगेस्टर के बाद अवैध ढ़ंग से  अर्जित सम्पत्ति से बनाए गए आवास को कुर्क करने का आदेश जारी किया था!सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि करूणेश के विरूद्ध भदोखर थाने में गैंगेस्टर समेत एनडीपीएस के तीन मामले दर्ज हैं!यह मकान उसने अपनी पत्नी आरती तिवारी के नाम भूमि संख्या 347 खरीदकर निर्मित कराया था,जबकि उसके पास आय का अन्य कोई दूसरा श्रोत नही है!मकान की कीमत लगभग 35 लाख रूपये बतायी गयी है!मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो डुग्गी बजावाया बाद में लाउडस्पीकर से जिलाधिकारी के आदेश को पढ़कर सुनाया!इसके बाद गेट पर पुलिस ने अपना ताला लगाकर उसे सील कर दिया!इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा!