Raibareli-सरेनी सीएचसी में मरीज होते हैं परेशान,कुत्ते फरमाते हैं आराम*

Raibareli-सरेनी सीएचसी में मरीज होते हैं परेशान,कुत्ते फरमाते हैं आराम*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*मरीजों व तीमारदारों में बना रहता है कुत्तों के आक्रामक होने का ड़र*

सरेनी-रायबरेली-स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सरकार हर तरीके अपना रही है!शासन-प्रशासन लगातार इसको लेकर काम कर रहा है!वहीं जनपद रायबरेली के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है!यहां सरेनी सीएचसी आवारा कुत्तों का


 ठिकाना बना हुआ है!यहां पूरे परिसर में कुत्ते खुलेआम घूम रहे हैं!ऐसे में कुत्तों के माध्यम से बीमारियों का खतरा तो है ही इसके अलावा कुत्तों के आक्रामक होने का ड़़र भी मरीजों व तीमारदारों में बना रहता है!