Raibareli-अर्थ फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित की गयी वित्तीय कार्यशाला

Raibareli-अर्थ फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित की गयी वित्तीय कार्यशाला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484

रायबरेली- अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर अर्थ फ़ाउंडेशन द्वारा वित्तीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य महिला उद्यमियों को वित्तीय साक्षर बनाना ताकि वो बेहतर ढंग से अपना बिज़्नेस कर सकें। इस कार्यक्रम में 100 महिला उद्यमियों ने भाग लिया और व्यापार चलाने एवं आमदनी को बढ़ाने का तरीक़ा सीखा. कार्यशाला में साँप-सीढ़ी खेल के माध्यम से महिलाओं को जानकारी दी गयी कि यदि वो सही प्रकार से योजना बनाकर कार्य करेंगी तो एक सफल महिला उद्यमी बन पाएँगी.अर्थ फ़ाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं को जागरुक करना, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और आत्मनिर्भर बनाना है. इसके लिए फ़ाउंडेशन द्वारा इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।