Raibareli-तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
![Raibareli-तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_6315cc47281a6encrochment_campaign_1535211510.jpg.jpg)
रायबरेली-लालगंज मार्ग पर सोमवार को दिन में करीब 12 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के दरीबा गांव के पहले बाबा ढाबा के सामने प्राइवेट बस ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी।
गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के देदौर गांव के रहने वाले बाइक सवार धर्मेंद्र कुमार अपनी पत्नी मिथिलेश का इलाज कराने के लिए शहर की ओर आ रहे थे। दोपहर करीब 12:00 बजे दरीबा तिराहे के आगे स्थित बाबा ढाबा के पास प्राइवेट बस संख्या यूपी 33 एटी 8686 ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई, वही पत्नी को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)