Rainareli-विद्युत पोल से टकराई ट्रेलर, टूटा पोल रास्ता हुआ बाधित,,,,?

Rainareli-विद्युत पोल से टकराई ट्रेलर, टूटा पोल रास्ता हुआ बाधित,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-पट्टी रहस कैथवल गांव के पास आरएंडसी कंपनी कार्यरत है। जिसके भारी वाहन तेज रफ्तार में गांव से निकलते हैं। इसी बीच एक ट्रेलर विद्युत पोल से टकरा गया। नतीजा समूचे गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
    उक्त गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय, अनमोल, सतीश कुमार, दिवाकर आग ने बताया कि मंगलवार की सुबह कार्यदाई संस्था का एक तेज रफ्तार ट्रेलर गुजर रहा था। जिसकी वजह से विद्युत का पोल टूट गया है। ऐसी दशा में उमस भरी गर्मी के बीच समूचे गांव के सामने बिजली की समस्या खड़ी हो गई है। सूचना विद्युत बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई है। लाइनमैन मौके पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की जुगत में जुटे हुए हैं। इस बाबत विद्युत विभाग के अवर अभियंता लालमणि वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से विद्युत पोल टूटने की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही गांव की विद्युत आपूर्ति बहाल कराई जाएगी। साथ ही कार्यदाई संस्था के ट्रेलर चालक पर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।