रायबरेली-सर्पदंश से युवती की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

रायबरेली-सर्पदंश से युवती की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के धमधामा मजरे बहेरवा गांव में सांप के काट लेने से एक युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन से सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
      उक्त गांव निवासी कृष्ण कुमार की 20 वर्षीय बेटी काजल बृहस्पतिवार को घर के कमरे की सफाई कर रही थी। इसी दौरान उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आधी रात के करीब जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को परिजन शव लेकर गांव पहुंचे जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का गोकना गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।