Raibareli-दलित युवक की बेरहमी की पिटाई जगतपुर थाने में तहरीर*

Raibareli-दलित युवक की बेरहमी की पिटाई जगतपुर थाने में तहरीर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली

जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज डिहवा दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई ऐसे ही दलितों के साथ या जाता रहेगा तो समाज की मानसिकता कब सुधरेगी। 


बलराम पासी पुत्र बेनी माधव जगतपुर थाने में तहरीर देते हुए गांव के ही पक्ष के ऊपर आरोप लगाया है कि बच्चों की लड़ाई में जब मैं बीच-बचाव करने गया तो दबंग व्यक्ति के द्वारा मेरे साथ मारपीट कर गई मुझे बेरहमी से डंडे से मारा गया जाति सूचक शब्द बोले गए। 

जब इस संबंध में जगतपुर थाना प्रभारी जगदीश यादव से बात की गई उन्होंने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है जानकारी उचित कार्यवाही की जाएगी।