रायबरेली-दो बाईकों की भिंडत के बाद एक को टैंकर ने कुचला मौत , चार घायल,,,,

रायबरेली-दो बाईकों की भिंडत के बाद एक को टैंकर ने कुचला मौत , चार घायल,,,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर दो बाइक पर सवार पांच लोग आपस में भिड़ गए । हादसे  के बाद सड़क पर गिरे एक बाइक सवार को पास से निकल रहे टैंकर ने कुचल दिया।  जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है ।जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ,उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है ।
       यह हादसा राजमार्ग पर रविवार की अपराह्न क्षेत्र के सवैया हसन गांव के पास हुआ है। एक बाइक पर सवार बलिया जनपद निवासी दो लोग इमाम अली ( 30 वर्ष ) और अंकन यादव लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रहे थे । सवैया हसन गांव के पास उनके सामने से आ रही एक बाइक से भिड़ंत हो गई।  दूसरी बाइक पर तीन लोग राजेंद्र , बंदना और रंजना निवासीगण भदोखर सवार थे। जिससे पांचो लोग सड़क पर गिर गए । इसी बीच पास से निकल रहे एक टैंकर ने सड़क पर गिरे बाइक सवार इमाम अली निवासी बलिया को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।आसपास के लोगों ने घायलों को उठाया और एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उधर सड़क हादसे में मृत के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है तथा चार लोग घायल हुए हैं ।घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।