रायबरेली-चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो बाइक छोड़कर भागे बदमाश,,,,

रायबरेली-चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो बाइक छोड़कर भागे बदमाश,,,,

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट -सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - एक बाइक से आए दो बदमाशों ने घर में चोरी की ।उसके बाद जब जाने लगे तो परिजनों ने उन्हें दौड़ा लिया। चारों तरफ से घिरा देख बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए हैं ।मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
       घटना बुधवार रात की है ।क्षेत्र के गांव हरबन्धन पुर मजरे अड्डा पट्टी रहस कैथवल निवासी रामजीत का कहना है कि बुधवार की रात एक बाइक से दो बदमाश आए और उनके घर में घुस गए ।चोरों ने उनके घर को खंगाला तथा घर से सोने चांदी के आभूषण मोबाइल फोन व नकदी लेकर अपनी बाइक से जाने लगे तो परिजनों की आंख खुल गई। पीड़ित का कहना है कि उसने बदमाशों को पीछा किया। बदमाश गांव के अंदर भागे और आगे अपने आप को घिरा हुआ देखकर बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए हैं ।घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की बाइक को कब्जे में लिया है। 
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाइक के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।