रायबरेली-ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर नीचे कार पर गिरा ट्रक

रायबरेली-ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर नीचे कार पर गिरा ट्रक

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - मंगलवार की रात नगर के ओवर ब्रिज में बड़ा हादसा हो गया । तेज रफ्तार ट्रक ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर नीचे खड़ी कार पर गिर गया । इस हादसे में ट्रक और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है । 
        यह हादसा मंगलवार की रात करीब दो बजे हुआ है । नगर के ओवर ब्रिज पर  नगर के मुख्य चौराहा से पहले एक ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे गिर गया । जहां हादसा हुआ वहां ब्रिज की ऊंचाई काफी कम है , इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है , किंतु जहां ट्रक पलटा वहां एक कार खड़ी थी । ट्रक की चपेट में आने से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया है । पलटने के कारण ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है । इस हादसे के दौरान बड़ा तेज धमाका हुआ , जिसकी आवाज सुनकर आसपास के रहने वाले लोग नींद से जाग गए । लोग जब मौके पहुंचे तो ट्रक में क्लीनर और ड्राइवर दोनों फंसे हुए थे । लोगों ने उन्हे सुरक्षित बाहर निकाला । दोनो को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है ।