Raibareli-मासूम की हत्या के नामजद दो अन्य मुल्जिमों को भी लालगंज पुलिस ने भेजा जेल*

Raibareli-मासूम की हत्या के नामजद दो अन्य मुल्जिमों को भी लालगंज पुलिस ने भेजा जेल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*गांव में एहतियातन पुलिस कर रही कैंप*

*गला और मुंह दबाने के चलते दम घुटने से हुई थी मासूम की मौत*

लालगंज-रायबरेली-प्रभारी निरीक्षक लालगंज शिव शंकर सिंह ने बताया कि सैम्बसी गांव में मासूम आयुष तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है! पीएम रिपोर्ट में आयुष तिवारी की मौत गला और मुंह दबाने के चलते दम घुटने से हुई है!डॉक्टरों ने मौत का कारण एस्पेसिया बताया है!वहीं प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि मासूम के मर्डर में नामजद दो अन्य अभियुक्तों को भी जेल भेज दिया गया है! नामजद अभियुक्तों में से नाबालिक अभियुक्त मनमोहन अवस्थी को बाल सुधार गृह लखनऊ भेजा गया है और उसके पिता चंद्रशेखर अवस्थी को जिला जेल भेजा गया है!प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गांव में एहतियातन पुलिस कैंप कर रही है!मासूम की हत्या के चलते गांव में नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते कहीं कोई घटना न हो जाए,इस कारण आरोपियों के परिवार की भी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है!

*हत्या के तीसरे दिन भी गांव में व्याप्त है सन्नाटा* 

लालगंज!कोतवाली क्षेत्र के सैम्बसी गांव में मासूम आयुष तिवारी की हत्या के तीसरे दिन भी गांव में पूरी तरह सन्नाटा व्याप्त है!लोग हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं!आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग भी गांव वालों ने की है!हत्यारों के घर पर ताला लगा हुआ है!गेट पर चारपाई लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है!दरवाजे पर भूखे जानवर बंधे थे जिन्हें किसी व्यक्ति ने छोड़ दिया है!वहीं मृतक मासूम आयुष तिवारी के माता-पिता के आंसू थम नहीं रहे हैं और उन सभी का रो-रोकर बुरा हाल है!भोजन पानी त्याग दिया है!कहां गया मेरा लाल कहां गया मेरा सपूत कहकर मां बिलख पड़ती है!बताते चलें कि अपने ननिहाल सैम्बसी गांव आए आयुष तिवारी की गांव के ही चंद्रशेखर और उनके नाबालिग पुत्र आशुतोष व मनमोहन ने फिरौती के लालच में अपहरण कर हत्या कर दी थी!मामले में लालगंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों में से एक को जेल और दो को बाल सुधार गृह लखनऊ भेज दिया है!