Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला शव परिवार में मचा कोहराम

Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला शव परिवार में मचा कोहराम
Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला शव परिवार में मचा कोहराम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत राघवपुर गांव में 26 वर्षीय युवक का गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ मिला शव ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार राघवपुर गांव का रहने वाला पंकज कुमार उर्फ भंवरे पुत्र राम प्रसाद का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटकता बरामद हुआ है । प्रातः सुबह ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना बछरावां पुलिस को दी है ।परिजनों ने बताया कि 2

 दिन पूर्व पंकज अपनी ससुराल गया था जहां पर पति-पत्नी में विवाद होने के कारण पत्नी उसके साथ घर नहीं वापस आई थी। जिसके चलते पति पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था जिस पर पंकज कुमार मानसिक रूप से सदमे में था ।इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजेश राय ने बताया  कि घटना की जानकारी मिली है  मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।