रायबरेली-फाफामऊ रेलवे स्टेशन ब्लाक होने से ऊंचाहार की कई ट्रेन निरस्त,,,,,

रायबरेली-फाफामऊ रेलवे स्टेशन ब्लाक होने से ऊंचाहार की कई ट्रेन निरस्त,,,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के कारण इस रूट को आठ घंटे के लिए ब्लाक किया गया था। जिससे ऊंचाहार से होकर जाने वाले कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया और कई ट्रेनों का रूट बदला गया । जिसके कारण दिन भर यात्री परेशान रहे ।
         इस समय महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के आसपास के स्टेशनों पर मरम्मत और विस्तार का कार्य चल रहा है। प्रयागराज जाने वाले कई रेलमार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है ।जिसको लेकर बुधवार को फाफामऊ स्टेशन को ब्लॉक कर दिया गया। इस कारण से इस रूट से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया और कई ट्रेनों का रूट बदल गया। लखनऊ से चलकर प्रयागराज जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है ।चंडीगढ़ से प्रयागराज तक जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदल कर वाया फतेहपुर भेजा गया था। प्रयागराज से पहले ही इस ट्रेन को भी रोक दिया गया है। इसके अलावा कानपुर से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है। बुधवार की प्रातः त्रिवेणी एक्सप्रेस ,गंगा गोमती एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं हुआ। यहां तक की बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है। ऊंचाहार स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी ने बताया कि फाफामऊ रेलवे स्टेशन ब्लॉक होने के कारण बुधवार को कई ट्रेनों को निरस्त और कई का रूट परिवर्तन किया गया । उधर फाफामऊ रेलवे स्टेशन को ब्लॉक किए जाने के कारण एनटीपीसी के ऊंचाहार परियोजना में कोयले की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है ।आमतौर पर प्रतिदिन परियोजना में कुल 6 माल गाड़ियां कोयला लेकर आती रही है। फाफामऊ रेलवे स्टेशन ब्लॉक होने के कारण बुधवार को सुबह केवल एक मालगाड़ी कोयले की आपूर्ति लेकर आई है। इसके अलावा कोई भी मालगाड़ी कोयले की आपूर्ति लेकर नहीं आई है। हालांकि इसका विद्युत उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। एनटीपीसी के अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास पर्याप्त कोयले का भंडारण है।