रायबरेली-बांस बल्लियों पर दौड़ रही बिजली, जिम्मेदार बने अनजान

रायबरेली-बांस बल्लियों पर दौड़ रही बिजली, जिम्मेदार बने अनजान

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

बरसात के समय जमीन पर करेंट उतरने से हादसे की रहती है आशंका

ऊंचाहार-रायबरेली-ऊंचाहार व जमुना पुर विद्युत उपकेंद्र से साठ से अधिक गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। इनमें दर्जनों गांवों में बिना विद्युत पोल के ही बिजली के कनेक्शन दिए गए। मजबूरन उपभोक्ता बांस बल्लियों के सहारे घरों तक तार खींचकर ले गए हैं। उपभोक्ताओं ने विद्युत पोल लगवाने के लिए कई बार आवाज उठाई, अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
       ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर दौलतपुर गांव के पास सड़क किनारे बीस वर्ष से अधिक समय से लोग मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। उजाला व दैनिक उपयोग के लिए लोगों को बिजली की आवश्यकता पड़ी। विद्युत विभाग में आवेदन किया, और कागजी खानापूर्ति के बाद उन्हें कनेक्शन भी मिल गया। जिम्मेदारों द्वारा उपभोक्ताओं को जल्द विद्युत पोल लगाने का आश्वासन देते हुए पेड़ों की डालों व बांस बल्लियों के सहारे दर्जनों घरों को विद्युत आपूर्ति कर दी गई। दूसरा मामला इसी राजमार्ग से पचखरा गांव को जाने वाले लिंक मार्ग के किनारे बसी हुई बस्तियों का है। यहां भी विभाग द्वारा बिना विद्युत पोल लगाए लोगों को बिजली का कनेक्शन दे दिया गया। पांच साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक विद्युत पोल नहीं लगे। तीसरा मामला एनटीपीसी गेट नंबर दो स्थित ज्वाला देवी मंदिर के पास बसी नई बस्ती का है। यहां भी विद्युत विभाग द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक घरों को कनेक्शन देकर बिना विद्युत पोल लगाए बांस बल्लियों के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। यह तो बानगी मात्र है, यही हाल सवैया राजे, सवैया भैंसा सुर, जुगराज पुर, कोटिया चित्रा, पूरे भोज, पचखरा, नेवादा समेत दर्जनों गांवों का है। जहां विभाग के जिम्मेदारों द्वारा बिना बिजली के पोल लगाए ही विद्युतीकरण कर कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। मजबूरी में उपभोक्ताओं को बांस बल्लियों के सहारे बिजली का उपभोग करना पड़ रहा है। जो लगातार दुर्घटनाओं को चुनौती दे रही हैं। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में केबिल के जोड़ के पास से करंट जमीन पर दौड़ने लगता है। दौलतपुर ग्राम प्रधान आरती मौर्या, अजय पाल, जुग्गी प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार आदि ने बताया कि इस बाबत विभागीय अधिकारियों के साथ ही तहसील दिवस में भी शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस बाबत विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग से विद्युत पोल मंगाए गए हैं, आते ही लगावाए जाएंगे।