Raibareli-अनियंत्रित बाइक खड़े टेंपो से टकराई बाइक चालक गंभीर रूप से घायल।*

Raibareli-अनियंत्रित बाइक खड़े टेंपो से टकराई बाइक चालक गंभीर रूप से घायल।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई

रायबरेली-जगतपुर कस्बे के सलोन रोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड़े टेंपो से टकरा गई जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों द्वारा जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

रविवार को हेवतहा नेवढि़या गांव निवासी अनीष व मनीष कुमार बाइक से किसी कार्य जगतपुर जा रहे थे जैसे ही जगतपुर कस्बे के सलोन रोड पर टेंपो स्टैंड के पास पहुंचे बाइक अनियंत्रित होकर खड़े टेंपो से टकरा गई जिसमें बाइक चालक अनीश गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों द्वारा घायल अनीश ,व मनीष को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अनीश की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए हुए था जिससे उसके गंभीर चोटें आई। तथा उपचार के बाद मनीष को घर भेजा गया सीएचसी के के डॉक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि चोटिल की हालत काफी गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।