रायबरेली-अलाव में झुलसा वृद्ध , हालत गंभीर

रायबरेली-अलाव में झुलसा वृद्ध , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - खेत में रखवाली कर रहा वृद्ध अलाव तापते समय आग से झुलस गया । उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है । उसकी हालत गंभीर है ।
          कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे कुर्मी मजरे पट्टी रहस कैथवल निवासी वृद्ध देवता दीन गांव से बाहर अपने खेत की रखवाली कर रहे थे । जहां पर उन्होंने अलाव जला रखा था । बताया जाता है कि रात में अचानक उन्हें नींद आ गई और वह अलाव की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों की रखवाली कर रहे अन्य किसान पहुंचे और उन्हें आग से बचाकर सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि वृद्ध की हालत गंभीर थी , इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।