बृजभूषण मामले में राजभर ने सरकार को घेरा, बोले- ‘संविधान के दायरे में हो गिरफ्तारी’

बृजभूषण मामले में राजभर ने सरकार को घेरा, बोले- ‘संविधान के दायरे में हो गिरफ्तारी’

-:विज्ञापन:-

शनिवार को जनपद मऊ पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया. पहलवानों के समर्थन मे उतरे ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस मामलें में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर हुई. अब अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो और उस व्यक्ति को गिरफ्तार न किया जाए तो कहीं ना कहीं सत्ता का संरक्षण तो दिख ही रहा है.

उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में बृजभूषण की गिरफ्तारी हो और अगर कोर्ट उन्हें निर्दोष साबित करता है तो बात खत्म हो जाए. सुभासपा अध्यक्ष ने लव जिहाद को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लव जिहाद की बात करने वाले बड़े-बड़े नेता मुसलमान को दामाद बनाते हैं तब लव जिहाद नहीं होता है? ये सबकुछ सिर्फ मुद्दों से भटकाया जा रहा है.

ओपी राजभर ने नए संसद भवन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी पुराना वाला ही संसद भवन मजबूत है, बिल्कुल टनाटन है. कुछ लोग इतिहास बनाना चाहते हैं कि उन्होंने बनवाया है. इसलिए यह एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है. बता दें कि ओपी राजभर ने शनिवार को मऊ के भीटी इलाके में सुभासपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई.