रायबरेली-पर्यवेक्षक व उप जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रायबरेली-पर्यवेक्षक व उप जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

 बछरावां रायबरेली 
आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बनाए गए पोलिंग बूथों का पर्यवेक्षक , उप जिलाधिकारी , तहसीलदार के साथ पुलिस टीम ने निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।
       नगर निकाय चुनाव की तैयारी में ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। सोमवार दोपहर नगर पंचायत में बनाए गए पोलिंग बूथों को निरीक्षण करने के लिए पर्यवेक्षक वंदना वर्मा , उप जिलाधिकारी राजेंद्र कुमार , तहसीलदार अभिनव पाठक , थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने पुलिस टीम के साथ पहुंचे । उन्होंने नगर क्षेत्र में बनाए गए पोलिंग बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने प्राइमरी स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सहित बछरावां में बनाए गए पोलिंग बूथ का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बूथ के आसपास साफ-सफाई कराए जाने के लिए निर्देशित किया । इस मौके पर कानूनगोह चंद किशोर दीक्षित , हल्का लेखपाल राजेश कुमार सहित पुलिस टीम व राजस्व कर्मी मौजूद रहे ।