रायबरेली-एक युवती के साथ साईबर फ्रॉड 17 हजार की ऑनलाइन ठगी,,,,,

रायबरेली-एक युवती के साथ साईबर फ्रॉड 17 हजार की ऑनलाइन ठगी,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्र की एक युवती के साथ साईबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। फ्रॉड ने युवती के साथ 17 हजार की ऑनलाइन ठगी की है। परेशान पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। 
       ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र असलहपुर  गांव की रहने वाली मंजू कुमारी का कहना है कि बुधवार को उसके पास एक फ्रॉड ने फोन कर कहा कि तुम्हारे खाते में गलती से मेरा 15 हजार रुपए चला गया है। उसे वापस कर दो। पीड़िता मंजू ने फ्रॉड से खाते में रुपए न होने की बात की बताई किन्तु फ्रॉड लगातार उसपर रुपए वापस करने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद फ्रॉड ने पीड़िता के खाते की पूरी जानकारी हासिल कर ली और उसके मोबाईल से ऑनलाइन के माध्यम से दो बार में 17 हजार रुपए उड़ा दिए। जब पीड़िता को अपने साथ ठगी होने की जानकारी हुई तो उसने फ्रॉड के नंबर पर कॉल किया किन्तु फ्रॉड ने तबतक मोबाइल बन्द कर दिया था। रोती–बिलखती परेशान पीड़िता मंजू कुमार ने गुरुवार को मामले शिकायत ऑनलाइन पोर्टल साइबर अपराध पर की है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामला साईबर अपराध संबंधी है। पीड़िता को साईबर अपराध थाना या पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने की उचित सलाह दी गई है।