रायबरेली-20 हजार में मामला रफा-दफा कराने वाला वन रक्षक निलंबित
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-लकड़ी कटान के मामले को रफा-दफा कराने के लिए 20 हजार रुपये मांगने वाले वन रक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को वन रक्षक और ठेकेदार के बीच रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल हुआ था।
प्रभागीय वन अधिकारी ने मामले की जांच उप प्रभागीय वन अधिकारी को सौंपी है।
हरचंदपुर क्षेत्र में तीन दिन पहले सागौन के पेड़ काटे गए। शिकायत होने पर वन रक्षक ने कार्रवाई करने के बजाय लकड़ी लदे वाहन और हाइड्रा भगा दिया। मामला चचाार्द में आया तो थाने में मुकदमा दर्ज कराने की नौबत आई। आरोप है कि तब वन रक्षक ने ठेकेदार से 20 हजार रुपये की मांग की। इनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया।
प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष जायसवाल ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है। आरोपी वन रक्षक संजय सोनकर को निलंबित किया गया है। हरचंदपुर से हटाकर उसे डलमऊ रेंज कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मामले की जांच उप प्रभागीय वन अधिकारी मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।