पुलिस महकमें तबादला प्रक्रिया जारी, 4 PPS अफसरों को किया गया स्थानांतरित
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है। उसी कड़ी में प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को अत्यधिक सशक्त और बेहतर बनाने के लिहाज से एक बड़ा फैसला यह भी है जो आये दिन देखने को मिलता है। सरकार पुलिस प्रणाली को बेहतर बनाये रखने के लिए काफी सख्त रहती है, और समय समय पर जरुरत के अनुसार तबादले करती रहती है। शुक्रवार को एक बार फिर ऐसा ही एक फैसला डीजीपी मुख्यालय से आया है जिसके अंतर्गत 4 PPS अधिकारियों के तबादले किये गए हैं।
इन अफसरों के किये गए तबादले
मनोज कुमार यादव सीओ पीलीभीत बने,
लल्लन सिंह सीओ अमेठी बनाए गए,
वरुण मिश्र सीओ हापुड़,
दरवेश कुमार सीओ बलरामपुर बनाए गए
बतादें अभी बीते दिनों यूपी में पुलिस महकमे में PPS अधिकारियों के बड़ी संख्या में स्थानांतरण किये गये थे। साथ ही साथ कई बड़े आईएएस, आईपीएस अफसरों के तबादले भी किये गए थे. अब एक बार फिर पुलिस विभाग में ही 4 पीपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं।