रायबरेली-डीएम ने सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का किया शुभारम्भ

रायबरेली-डीएम ने सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का किया शुभारम्भ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु बाल मैत्री किट का किया वितरण

रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खण्ड राही के सभागार में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यशाला में आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु, बाल मैत्री किट जिसमें 01 नवजात शिशु के वजन हेतु डिजिटल मशीन, 01 वयस्क हेतु डिजिटल वजन मशीन, 02 प्लास्टिक कुर्सी, 01 डिजिटल थर्मामीटर, एक दरी, दो पर्दे एवं एक बी0पी0 मशीन आदि का वितरण किया। उक्त किट का वितरण ग्राम स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता समिति निधि से किया गया।
          जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी खातों को संचालित कराते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु किट का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल किट का भी वितरण किया गया है। इस प्रकार जनपद में 25 दिसम्बर 2024 तक 424 ग्राम पंचायतों में किट का वितरण कर दिया जायेगा।
          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।