Raibareli-विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष की उपस्थिति में सरेनी प्रखंड में एक बैठक का किया गया आयोजन*

Raibareli-विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष की उपस्थिति में सरेनी प्रखंड में एक बैठक का किया गया आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

सरेनी-रायबरेली-विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामगोपाल त्रिपाठी की उपस्थिति में सरेनी प्रखंड में एक बैठक का आयोजन ग्राम रामखेड़ा में स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में किया गया!प्रदेश उपाध्यक्ष रामगोपाल त्रिपाठी ने विश्व हिंदू परिषद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 1964 में हुई!इसके संस्थापकों में स्वामी चिन्मयानंद, एस.एस. आप्टे,मास्टर तारा सिंह थे!उन्होने

 बताया कि पहली बार 21 मई 1964 में मुंबई के संदीपनी साधनाशाला में एक सम्मेलन हुआ!सम्मेलन आर.एस.एस. सर संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर ने बुलाई थी!जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के संगठन के उद्देश्य और लक्ष्य कुछ इस तरह तय किए गए!हिंदू समाज को मजबूत करना,हिंदू जीवन दर्शन और आध्यात्म की रक्षा,संवर्द्धन और प्रचार विदेशों में रहने वाले हिंदुओं से तालमेल रखना,हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्हें

 संगठित करना और मदद करना  है!प्रखंड अध्यक्ष सुबोध बाजपेई ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ हुई!इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष महेश शुक्ला प्रखंड उपाध्यक्ष गोविंद नारायण,प्रखंड मंत्री पंकज शुक्ल,प्रखंड संयोजक नीरज तिवारी,अवध बिहारी मिश्र, विवेक मिश्र,राकेश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे!