Raibareli-हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर दूूध डेयरी संचालक के साथ की मारपीट
रायबरेली-गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में रविवार को 50 हजार की रंगदारी न देने पर हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर एक दूूध डेयरी संचालक को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया।
लालगंज के अवस्थीपुर मजरे मधुकरपुर निवासी दूध डेयरी संचालक रमेश कुमार द्विवेदी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुबख्शगंज के सुल्तानपुर खेड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर ने उनसे 10 हजार रुपये उधार लिए थे।
रविवार को हिस्ट्रीशीटर ने रुपये लेने के बहाने उसे अपने घर बुलाया। घर पहुंचने पर हिस्ट्रीशीटर 50 हजार रुपये की रंगदारी दैने की मांग करने लगा।
विरोध किया तो साथियों के साथ मिलकर उसकी धुनाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे अपनी बाइक पर बैठाकर हमलावर उसे दूध डेयरी के पास छोड़कर भाग गए।
कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। थानेदार बृजेश कुुमार राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।