रायबरेली-घूरा के विवाद में महिला को पीटा , हालत गंभीर

रायबरेली-घूरा के विवाद में महिला को पीटा , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - दरवाजे पर घूर लगाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला को मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे गंगाराम मजरे कंदरावा का है ।गांव की रहने वाली सुनीता पत्नी जीवनलाल का कहना है कि गांव के कुछ लोग जबरन उसके दरवाजे पर घूरा लगा रहे है। इसका उसने विरोध किया तो उसके पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी ने मिलकर उसे  मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।गांव के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,जहां उसका इलाज चल रहा है ।महिला ने गांव के दो लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है ।कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।